WhatsApp

Village Business Ideas: गांव की गलियों से शुरू करें 3 सुपरहिट बिजनेस, महीने के कमाएं 35 हजार रुपए

Village Business Ideas: अधिकतर लोग पैसे कमाने के लिए खुद का बिजनेस शहर में जाकर शुरू करते हैं। क्योंकि उनको पता होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग काम के सिलसिले में शहर आते हैं और ऐसे में कुछ सामान भी खरीदते हैं। जिससे कि, लोग आपके दुकान पर जाकर सामान खरीद सकते हैं। कई ऐसे भी लोग होते हैं कि उनका शहर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कभी-कभी वह सोचते हैं कि काश हमारे गांव में यह-यह दुकान होता। खैर अगर आप गांव में भी खुद का कोई बिजनेस शुरू करते हैं, तो आपकी कमाई अच्छी हो सकती है। लेकिन अच्छी कमाई करने के लिए आपको ऐसे बिजनेस शुरू करने होंगे, जिनकी डिमांड गांव में भी हो। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम 3 सुपर हिट बिजनेस के बारे में जानकारी जानते हैं।

सब्जी का बिजनेस

दोस्तों यदि आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो सब्जी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्योंकि, सब्जी की जरूरत सभी लोगों को होती है। इसलिए आपका यह बिजनेस पहले दिन से ही चल पड़ सकता है। जिन लोगों को शहर में सब्जी खरीदने के लिए जाने की दिक्कत होती ऐसे लोग आपसे ही सब्जी खरीदेंगे।

अगर आप अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो अपने खेत में सब्जी की खेती करें। लेकिन आपके पास खेती करने के लिए खेत नहीं है, तो आप होलसेल के भाव में शहर से सब्जी खरीद कर गांव में बेच सकते हैं। यदि आप अच्छी क्वालिटी की सब्जी अच्छे दामों पर बेचते हैं, तो आप महीने की 35,000 रुपए कमाई (Income) कर सकते हैं।

Dairy Farming बिजनेस

अभी के समय में लोग पैसा कमाने के लिए कुछ भी कर रहे हैं। जैसे कि अगर आप डेरी पर दूध लेने जाते हैं, तो वह दूध भी मिलावटी रहता है। जिससे कि लोगों के सेहत पर असर पड़ सकता है। अगर ऐसे में आप गांव में डेरी फार्मिंग का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

लेकिन आपको ज्यादा मुनाफा कमाना हैं, तो इसके लिए ‌आप खुद के गाय भैंस खरीद कर उनका दूध बेच सकते हैं। यदि आप गाय भैंस नहीं खरीदते हैं, तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 1 लाख रुपए रुपए तक निवेश करना पड़ता है। जबकि, कमाई की बात करें तो 35 हजार रुपए कमा सकते हैं।

मिठाई का बिजनेस

जैसे हम सब जानते हैं की मिठाई की दुकान अधिकतर गांवों में नहीं रहते। अगर ऐसे में आप मिठाई का बिजनेस शुरू करते हैं, तो आपको शुरुआत में 50 से 60 हजार रुपए का खर्चा आएगा। इसके अलावा मिठाई बनाने के लिए आपको बाजार से दूध, चीनी, मेवा जैसी अन्य सामग्री खरीदनी होगी।

इस व्यापार को आप छोटे एवं बड़े स्तर से शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आप मिठाई की दुकान पर मिठाई के अलावा समोसे, कचोरी और नमकीन जैसे खाने की चीज भी रख सकते हैं। कमाई की बात करें तो 35,000 रुपए तक कमाई की जा सकती है।

Leave a Comment