Post Office SSY Scheme: केंद्र सरकार ने कुछ सालों पहले बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ इस स्कीम के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना को लांच किया था। क्या आपको पता है? सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत क्यों की है। तो समझिए जो लोग पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर है। उन परिवारों के घर में अगर बेटी पैदा होती हैं, तो उनको भविष्य में आर्थिक स्थिति का सामना न करना पड़ सकें। इसी को देखते हुए इस योजना की शुरुआत की है।
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में आप लोगों को हर साल पैसे जमा करने होते हैं। जिसके बाद आपको मैच्योरिटी पर जमा की गई रकम और ब्याज मिलाकर पैसे दिए जाते हैं। लेकिन कुछ हालातों में आप समय से पहले निकासी करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर जितना चाहिए उतना रिटर्न नहीं मिलेगा। वहीं अगर आपकी बेटी की उम्र 18 साल पूरी हो जाती है, तब उस समय जमा की गई अमाउंट का कुछ प्रतिशत हिस्सा निकाल सकती हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
सुकन्या समृद्धि में आपको 15 सालों तक लगातार हर साल निश्चित अमाउंट निवेश करनी होती है। जिस पर आप लोगों को 8.20 फ़ीसदी प्रतिवर्ष सालाना इंटरेस्ट मिलता है। यहां पर परिवार में केवल दो बेटियों के नाम पर ही खाता खुलवाया जा सकता है। लेकिन अगर आपके परिवार में एक पहले से ही बेटी है और फिर उसके बाद जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं।
तो ऐसी स्थिति में इन 3 लड़कीयों के नाम पर आप अकाउंट ओपन कर सकते हैं। हालांकि यहां पर जिन लोगों ने कानूनी रूप से किसी भी बच्ची को अगर गोद लिया हुआ हैं, तो वो भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान दीजिए खाता खोलने के आपकी बेटी की आयु न्यूनतम 1 साल और वहीं अधिकतम 10 साल तक होनी चाहिए।
सुकन्या समृद्धि योजना के फायदे
आप इस स्कीम में न्यूनतम राशि 250 रुपए सालाना जमा कर सकते हैं और वहीं अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए तक निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आयकर विभाग की तरफ से मिले हुए ब्याज (Interest) पर 1 लाख 50 हजार रुपए तक की टैक्स में छूट मिलती है। यानी की अब निवेशकों को पूरे ब्याज का फायदा मिलने वाला है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बता दे तो जब आपकी लड़की की आयु 18 साल पूरी हो जाती है या फिर वह कक्षा दसवीं उत्तीर्ण करती हैं। तो उसके बाद जमा राशि से कुछ रकम आप निकासी (Withdrawal) कर सकते हैं। ध्यान दीजिए आप 1 साल में सिर्फ एक बार ही पैसे निकाल सकते हैं।
35,000 रुपए जमा करने पर कैसे मिलेंगे 16 लाख रुपए
उदाहरण के लिए अगर आपकी बेटी की उम्र 5 साल है और आप साल 2025 में ही इस स्कीम में निवेश (Investment) करते हैं, तो यह अकाउंट सीधा 2044 में परिपक्व हो जाएगा।
16 लाख रुपए का रिटर्न पाने के लिए आपको 15 सालों तक हर साल 35 हजार रुपए जमा करने होंगे। फिर 8.2 प्रतिशत ब्याज दर से आपको 10 लाख 91 हजार 435 ब्याज मिलेगा और मैच्योरिटी पर 16 लाख 16 हजार 435 रुपए का रिटर्न (Return) मिलेगा।