WhatsApp

PNB Uttam FD Scheme: PNB की नई स्कीम में 5 सालों तक निवेश करने पर मिलेगा 5.70 लाख ब्याज, इतनी जमा राशि पर

PNB Uttam FD Scheme: जो भी निवेशक बिना जोखिम के निवेश करके शानदार रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं। तो फिर उन निवेशकों के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) होती है। हालांकि फिर भी लगभग सभी बैंकों ने एफडी स्कीमों में मिलने वाले ब्याज दरों पर थोड़ी कटौती की है। लेकिन तब भी अधिक लोग बैंक में जाकर एफडी करते हैं।

इसका कारण एक ही हैं‌। क्योंकि, यहां पर आपके पैसे बिल्कुल सुरक्षित रहते हैं और मैच्योरिटी पर बंपर रिटर्न का फायदा भी मिलता है। इसीलिए अधिक निवेशक बैंक एफडी (Bank FD) पर भरोसा करते हैं। खैर आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं। जिसमें आप पैसे जमा करते हैं, तो आपको 6.50 प्रतिशत दर से ब्याज दिया जाता हैं।

पीएनबी उत्तम एफडी स्कीम क्या है?

दोस्तों आप लोगों को भी यह सवाल पड़ा होगा कि आखिर यह पीएनबी उत्तम एफडी स्कीम क्या है। पंजाब नेशनल बैंक ने खास अपने ग्राहकों के लिए इस स्कीम की शुरुआत की है। लेकिन इसमें वही व्यक्ति निवेश कर सकता है, जो लगभग 15 लाख रुपए से ज्यादा निवेश (Investment) कर सकता है। मतलब की जहां आम एफडी स्कीम में आप न्यूनतम राशि ₹1000 निवेश कर सकते हैं।

वहां आपको इस योजना में कम से कम 15 लाख रुपए जमा करने होते हैं। निवेशक इसमें 91 दिन से लेकर 10 साल तक के बीच पैसे जमा कर सकते हैं। दोस्तों ध्यान दीजिए यह स्कीम एक Non Collable स्कीम है। यानी कि अगर आप एक बार पैसे लगाते हैं, तो आप समय से पहले पैसे निकासी (Money Withdrawal) नहीं कर सकते। यह पैसे आप अकाउंट मैच्योर होने के बाद निकाल सकते हैं।

पीएनबी उत्तम एफडी स्कीम की विशेषताएं

सबसे पहले आपको इस स्कीम में निवेश करने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ता है। क्योंकि, आप अपने स्मार्टफोन के जरिए घर बैठे ही अकाउंट खोलकर निवेश कर सकते हैं। हालांकि जिन लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना नहीं आता है। वह नजदीकी पीएनबी (PNB) की शाखा में जाकर खाता खोल सकते हैं।

निवेशकों को यहां पर ब्याज का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना के आधार पर किया जाता है। इस योजना में कोई भी व्यक्ति निवेश (Invest) कर सकता है। जैसे की नाबालिक बच्चे, बुजुर्ग, सोसायटी, क्लबों या फिर निरक्षर लोग खाता खोल सकते हैं।

कैसे मिलेगा 5.70 लाख रुपए का ब्याज?

अगर आपको पीएनबी उत्तम फिक्स डिपॉजिट स्कीम (PNB Uttam Fixed Deposit Scheme) जरिए 5.70 लाख रुपए का ब्याज प्राप्त करना हैं, तो आपको सबसे पहले इस योजना में 15 लाख रुपए की अमाउंट एकमुश्त निवेश करनी होगी।

इसके बाद आपको सालाना 6.50 प्रतिशत ब्याज से आपको 5 लाख 70 हजार रुपए का इंटरेस्ट (Interest) मिलता है। जबकि, आपको अकाउंट परिपक्व होने के बाद पूरी रकम 20 लाख 70 हजार 630 रुपए मिलती है।

Leave a Comment