Investment In SIP: अभी के समय में जितने भी लोग नौकरी करते हैं। उन लोगों को मालूम है कि भविष्य में हमें पैसों की सख्त जरुरत पड़ सकती है। क्योंकि आज के इस समय में महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही हैं, तो भविष्य में कितनी बढ़ सकती है। इतनी लंबी सोच नौकरी (Job) करने वाले लोग करते हैं। इसीलिए अधिकतर लोग अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए निवेश की ओर बढ़ रहे हैं।
ताकि लंबे समय तक थोड़ा-थोड़ा निवेश करके मैच्योरिटी पर बड़ा फंड मिल सकें। वैसे दोस्तों अगर आप किसी योजना में पैसे इन्वेस्ट करेंगे तो आपको जितना चाहिए उतना रिटर्न नहीं मिलेगा। इसलिए आप म्युचुअल फंड की स्कीम (Mutual Fund Scheme) में निवेश कर सकते हैं। यदि आप अपनी सैलरी से हर महीने सीप के जरिए 3 हजार रुपए भी निवेश करेंगे तो आप रिटायर होने तक 1 करोड रुपए का फंड आसानी से बन जाएगा।
कम समय में मिल सकता है अधिक रिटर्न
जैसे हम सब जानते हैं कि शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव यह तो होते ही रहते हैं। इसीलिए अधिकतर लोग शेयर मार्केट में पैसे निवेश (Money Investment) करने से डर जाते हैं। क्योंकि उनको लगता है अगर मैं पैसे लगाऊं तो क्या मेरे पैसे डूब जाएंगे? ऐसे सवाल उनके मन में उत्पन्न होते रहते हैं। इसीलिए अधिकतम लोग म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं। यहां पर आपको सबसे बड़ा फायदा यही मिलता हैं।
अगर आप कम समय के लिए ज्यादा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको हर महीने लगभग 10 से 15 हजार रुपए जमा करने होंगे। उदाहरण के लिए अगर आप ₹15000 की राशि 16 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 1 करोड रुपए का रिटर्न मिलता है। वहीं मासिक 25 हजार रुपए की SIP से 13 सालों में 1 करोड रुपए का फंड (Fund) आसानी से बना सकते हैं।
निवेश करने के फायदे
यहां पर आप कम पैसे लंबे समय तक निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर बहुत बड़ा फंड मिलता है। क्योंकि, यहां पर आपको कंपाउंड ब्याज (Compound Interest) का फायदा मिलता है। इसके अलावा निवेश राशि पर आपको 12% से लेकर 15% तक के बीच ब्याज दिया जाता है।
हालांकि, भविष्य में आपको इससे भी ज्यादा ब्याज मिल सकता है। उदाहरण के लिए अगर किसी दिन मार्केट में अचानक से गिरावट देखने को मिलती है, तो ऐसी स्थिति में आप SIP को बंद कर सकते हैं।
₹3000 की SIP से कितने साल में मिलेगा 1 करोड रुपए का फंड?
जो भी लोग अपनी सैलरी (Salary) से हर महीने 3 हजार रुपए निवेश करने की क्षमता रखते हैं, तो वह 1 करोड रुपए से अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। 1 करोड़ का फंड जुटाने के लिए आपको 27 सालों तक लगातार हर माह 3 हजार रुपए की राशि जमा करनी होगी।
इस हिसाब से देखा जाए तो आपको 27 सालों में तकरीबन 9,72,000 रुपए निवेश (Invest) करने होंगे। फिर जाकर आपको 15% के हिसाब से 1 करोड़ 48 हजार 209 रुपए ब्याज मिलेगा और 1 करोड 10 लाख 20 हजार 209 रुपए का फंड मिलेगा।