Har Ghar Lakhpati RD Scheme: भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक योजना लॉन्च की हैं। जिसके तहत आप 3 साल से लेकर 10 सालों तक हर महीने निवेश (Investment) कर सकते हैं। जैसे की टाइटल का नाम भी हर घर लखपति आरडी स्कीम हैं। इसे देखकर आप समझ ही होंगे की स्कीम में निवेश करने पर आप मैच्योरिटी पर लखपति बन सकते हैं।
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के आधारित बता दे तो अगर कोई व्यक्ति पैसे जमा करता हैं, तो आप लाखों रुपए या फिर इससे ज्यादा मोटा फंड जुटा सकते हैं। यह स्कीम बाकी रिकरिंग डिपॉजिट की तुलना में सबसे अलग हैं। जो लोग निवेश करके लखपति बनने का सपना देख रहे हैं। उनके लिए यह योजना सबसे ज्यादा शानदार है। तो आईए जानते हैं हर घर लखपति रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Har Ghar Lakhpati Recurring Deposit Scheme) के बारे में।
हर घर लखपति आरडी स्कीम क्या है?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से चलाई जा रही हर घर लखपति आरडी स्कीम में आपको हर महीने पैसे निवेश करने होते हैं। इसके बाद आम नागरिकों को जमा राशि पर 6.75 प्रतिशत ब्याज दिया जाता हैं। तो वरिष्ठ नागरिकों को 7.25 फ़ीसदी ब्याज प्रदान किया जाता है। मतलब कि यहां पर भी सीनियर सिटीजंस को 0.50 प्रतिशत इंटरेस्ट का लाभ दिया जा रहा है।
अगर यहां पर न्यूनतम (Investment) निवेश की राशि की बात की जाए तो आप 591 जमा कर सकते हैं। इसके अलावा निवेश अवधि की बात कर तो आपके यहां पर न्यूनतम 3 साल और अधिकतम 10 साल के बीच पैसे जमा करने का मौका दिया जाता है। यह योजना सरकारी होने के कारण आपको अन्य लाभ भी मिलते है।
कैसे करें अकाउंट ओपन
यहां पर कोई भी निवेशक शॉर्ट एवं लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं। निवेश राशि पर आपको तगड़ा इंटरेस्ट भी दिया जाता है। अकाउंट खोलने की सुविधा भी काफी सरल है। अकाउंट ओपन करने हेतू आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर खाता ओपन कर सकते हैं। महिला और पुरुषों को निवेश (Invest) करने की सुविधा उपलब्ध करके दी है।
खाता खोलने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड मोबाइल नंबर दो पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज लेकर बैंक (Bank) में जाना है और वहां से इस योजना से संबंधित आवेदन पत्र हासिल करना है। फिर आपको आवेदन पत्र के साथ ऊपर बताएं गए दस्तावेजों को संलग्न करना है। अब आपको वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज काउंटर पर जमा करने हैं। फिर उसके बाद आप निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
₹2500 जमा करने पर मिलेंगे 1 लाख रुपए
आपकी जानकारी के लिए बता दे तो आपको यहां पर 3 साल से लेकर 10 साल के बीच निवेश करने की सुविधा मिलती हैं। लेकिन यहां पर आपको एक जैसा इंटरेस्ट नहीं मिलता। मतलब की आपको अवधि के मुताबिक ब्याज प्रदान किया जाता है।
उदाहरण के लिए अगर आप 3 साल के लिए लगातार 2 हजार 500 रुपए जमा करते हैं, तो आपको 6.75 फ़ीसदी दर से मैच्योरिटी पर 1 लाख रुपए मिलते हैं।